दुबई एयर शो के दौरान तेजस हुआ क्रैश, जमीन पर गिरते ही हुआ धमाका
दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर को भारतीय लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान में जबरदस्त आग लग गई और काले धुएं का गुबार उठता दिखा। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई और यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर के 2:10 बजे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ।
भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की पुष्टि की है। हादसे के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए इन्क्वायरी बैठा दी है। इससे पहले साल 2024 में भी राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था।
बता दे, पांच दिन के एयरशो के आखिरी दिन दुनिया की बड़ी-बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां इंटरनेशनल विमानों से करतब दिखा रही थी। इसमें भारत की तरफ से तेजस ने हिस्सा लिया। लेकिन हवा में विमान ने नियंत्रण खो दिया और कुछ ही सेकंड में तेजस तेजी से जमीन की तरफ झुकता दिखा। जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।