Israel Attack On Gaza: इसराइल ने फिर किये गाजा पर हवाई हमले, 30 की मौत
इसराइली सेना ने फिर गाजा पर हवाई हमले किये है। इन हवाई हमलो में महिला और बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये हमले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश किये गए। इसराइल का आरोप है कि हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गाजा शांति समझौते का उल्लंघन किया है।
इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने आरोप लगाया कि हमास ने इसराइली सैनिकों पर हमले किए और बंधकों के शव लौटाने के मामले में तय शर्तों का उल्लंघन किया। वहीं हमास ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है और कहा है कि वो संघर्ष विराम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इन हमलों में गाजा शहर, बेतला, और खान यूनिस समेत कुछ और शहरों में घरों, स्कूल और कई रिहायशी इमारतों को भारी नुक़सान पहुँचा। इमारतों के गिरने से महिला और बच्चों समेत 30 लोगों के मरने की खबर है। वहीं सैंकड़ो की संख्या में लोग घायल हो गए। हमले के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने कहा कि उन्हें अब भी भरोसा है कि संघर्ष विराम बरकरार है।
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 9-10 अक्टूबर 2025 को सीजफायर पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके बाद हमास ने 13 अक्टूबर को सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा किया, बदले में इजरायल ने 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा। वही जब इसके बाद जब मृत बंधकों को छोड़े की बारी आई तो इजरायल ने आरोप लगाया कि हमास ने उसके नागरिकों के क्षत-विक्षत शव सौंपे हैं जो समझौते का 'स्पष्ट उल्लंघन' है। इजरायल ने आरोप लगाया कि हमास ने एक शव फिलिस्तीनी नागरिक का भेजा, जो नियमों का उल्लंघन है।