You will be redirected to an external website

इजराइली PM ने दोहा पर हमले के लिए कतर से मांगी माफी, व्हाइट हाउस से मिलाया फोन

Israel PM Benjamin Netanyahu

इजराइली PM ने दोहा पर हमले के लिए कतर से मांगी माफी, व्हाइट हाउस से मिलाया फोन

हाल ही में कतर की राजधानी दोहा पर इजरायल ने हमला कर नए युद्ध को जन्म देने का काम किया था। लेकिन समय रहते इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमले के लिए माफी मांगी है। नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए सोमवार को कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को व्हाइट हाउस से फोन कर माफी मांगी। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के पीएम अल थानी से फोन पर बात की और कतर में इजरायली हमले के लिए माफी मांगी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी फोन कॉल पर थे।

क्या है पूरा मामला?

आपको जानकारी में बता दे, इजराइली सेना ने 9 सितंबर यानी 20 दिन पहले दोहा में हमास चीफ खलील अल-हय्या को निशाना बनाकर हमला किया था। हमले में अल-हय्या बच गया था, लेकिन 6 अन्य लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक कतर का अधिकारी भी शामिल था। इसके बाद कतर इजराइल से बेहद नाराज हो गया था, ट्रम्प ने भी इस हमले पर नाराजगी जाहिर की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने दोहा में हमले और उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए कतरी पीएम अल थानी से माफी मांगी है। ऐसी संभावना भी जताई गई है कि इजरायल मारे गए कतरी गार्ड के परिवार को मुआवजा देगा।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Donald Trump Read Next

ट्रंप ने दिवाली से फोड़ा ब...