इजराइली PM ने दोहा पर हमले के लिए कतर से मांगी माफी, व्हाइट हाउस से मिलाया फोन
हाल ही में कतर की राजधानी दोहा पर इजरायल ने हमला कर नए युद्ध को जन्म देने का काम किया था। लेकिन समय रहते इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमले के लिए माफी मांगी है। नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए सोमवार को कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को व्हाइट हाउस से फोन कर माफी मांगी। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के पीएम अल थानी से फोन पर बात की और कतर में इजरायली हमले के लिए माफी मांगी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी फोन कॉल पर थे।
क्या है पूरा मामला?
आपको जानकारी में बता दे, इजराइली सेना ने 9 सितंबर यानी 20 दिन पहले दोहा में हमास चीफ खलील अल-हय्या को निशाना बनाकर हमला किया था। हमले में अल-हय्या बच गया था, लेकिन 6 अन्य लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक कतर का अधिकारी भी शामिल था। इसके बाद कतर इजराइल से बेहद नाराज हो गया था, ट्रम्प ने भी इस हमले पर नाराजगी जाहिर की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने दोहा में हमले और उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए कतरी पीएम अल थानी से माफी मांगी है। ऐसी संभावना भी जताई गई है कि इजरायल मारे गए कतरी गार्ड के परिवार को मुआवजा देगा।