Israel-Gaza War: नेतन्याहू चाहते है गाजा पर पूरा कब्जा, दिए रिजर्व सैनिकों को बुलाने के आदेश
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब मन बना लिए कि वह गाज़ा पर पूरा कब्ज़ा करके रहेंगे। हाल ही में उन्होंने एक बयान देते हुए स्पष्ट किया कि अगर हमास बंधकों की रिहाई और युद्धविराम की शर्तों पर सहमत भी हो जाए, तब भी उनकी सेना गाजा पट्टी पर कब्जा करके रहेगी। मतलब इजराइल हमास को गाजा से पूरी तरह खदेड़ना चाहता है।
दरअसल, नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, "ये दोनों मामले - हमास को हराना और हमारे सभी बंधकों को रिहा करना - एक साथ चलते हैं।" ऐसे में बचे हुए इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए जल्द बातचीत शुरू हो।
वहीं इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने करीब 60,000 रिज़र्व सैनिकों को बुलाने का आदेश दे दिया है। इन सैनिकों को गाज़ा सिटी में हमास के अंतिम बड़े ठिकानों पर कब्ज़ा करने के लिए तैनात किया जाएगा।
इजराइल युद्धविराम पर सहमत हो
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इजरायल से फिर अपील की है कि वह तुरंत युद्धविराम पर बात करें। साथ ही अपने सैनिकों को गाजा से वापस बुला ले। IDF के हमलों की वजह से वहां दिन-ब-दिन हालात ख़राब होते जा रहे है। वहां भूख और गरीबी से आम लोगों की जिंदगियां दाव पर लगी है। आपको बता दें, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 62,000 से ऊपर चली गई है। इनमें बड़ी संख्या निर्दोष नागरिकों और बच्चों की बताई जा रही है।