हमास ने बंधकों को किया रिहा, इजराइल में आई दिवाली
इजरायल और हमास के बीच करीब दो साल बाद शांति समझौता हो चुका है। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमले में 250 बंधकों को अगवा कर लिया था। इनमें अभी भी 48 गाजा में मौजूद हैं। इसी समझौते के तहत आज गाजा से अंतिम 20 जीवित बंधकों को 2 बैच में हमास ने रिहा किया कर दिया है। ऐसे में आज इजराइल में दिवाली जैसा माहौल है। बता दे, इस युद्ध के खत्म होने का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है।
हमास ने सोमवार सुबह अपने कब्जे में रखे गए बंधकों और उनके परिवारों के बीच वीडियो कॉल कराया। इसके लिए बड़ी स्क्रीन पर बंधकों की रिहाई दिखाई गई। परिवार अपनों को देख काफी भावुक नजर आये। जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे है। चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, बंधकों के परिवारों को रात में ही दक्षिण की ओर रवाना कर दिया गया। परिवारों को गाजा सीमा के पास स्थित रीम सैन्य अड्डे पर पहुंचने के लिए कहा गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इजरायल पहुंच चुके हैं, जहां वो रिहा हुए बंधकों से मुलाकात कर सकते हैं। ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि "गाजा में युद्ध खत्म हो गया है।" इस ऐलान के साथ वह इजरायल के लिए निकल गए। इजरायल के बाद वो मिस्र में एक उच्च-स्तरीय शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी जाएंगे। इस यात्रा को बेहद खास बताते हुए इसकी शुरुआत में एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के बारे में किसी भी चिंताओं को खारिज कर दिया। ट्रंप ने हर बार की तरह इस युद्ध को भी खत्म कराने का दावा किया है।