You will be redirected to an external website

जहाज पर इजरायल का हमला, 24 पाकिस्तानियों को बनाया बंधक

pakistani tanker

जहाज पर इजरायल का हमला, 24 पाकिस्तानियों को बनाया बंधक

पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने दावा किया है कि इजरायल ने पाकिस्तान आ रहे एक तेल टैंकर पर भीषण ड्रोन हमला किया है। उन्होंने कहा कि तेल टैंकर में 24 पाकिस्तानी क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें ड्रोन हमले के बाद यमन के हूती विद्रोही ने बंधक बना लिया है। बता दे, यह बंदरगाह हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में है और टैंकर ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से आ रहा था।

इस टैंकर पर 27 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 24 पाकिस्तानी, 2 श्रीलंकाई और 1 नेपाली नागरिक शामिल थे। टैंकर के कप्तान मुक्तार अकबर भी पाकिस्तानी हैं। नकवी ने बताया कि हाउती ने इस टैंकर को यमन के रास इसा बंदरगाह पर बंधक बनाकर रखा था, उसी दौरान इजरायली हमले से टैंकर में आग लग गई और उसमें विस्फोट हो गया। हमले से बचाए गए चालक दल के सभी सदस्यों को बाद में हूती संगठन ने रिहा कर दिया और वे यमन की समुद्री सीमा से बाहर आ गए हैं।

मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि इजरायली ड्रोन हमले की वजह से टैंकर के एक एलपीजी टैंक में विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई। चालक दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। लेकिन इसी दौरान हूती विद्रोहियों की नावें मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने पूरे दल को जहाज पर ही बंधक बना लिया।

मोहसिन नकवी ने इसके बाद सऊदी अरब और ओमान में पाकिस्तानी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्थिति को सुलझाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि "ऐसी स्थिति में जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, हमारे नागरिकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...