जापान में 7 दिन के अंदर दूसरी बार कांपी धरती, आया 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप
जापान में भूकंप आना एक सामान्य बात है। क्योंकि यह प्रशांत अग्नि वलय (Pacific Ring of Fire) पर स्थित है, जहाँ कई टेक्टोनिक प्लेटें (जैसे पैसिफिक, उत्तरी अमेरिकी) आपस में टकराती हैं, जिससे हर दिन कई भूकंप आते हैं (लगभग 4 प्रति दिन) और औसतन 1500 सालाना दर्ज होते हैं। अब 7 दिन के अंदर दो बार जापान की धरती कांपी है।
जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज, शुक्रवार को 6.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। इस शक्तिशाली भूकंप के बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। विभाग ने करीब 1 मीटर तक ऊंची लहरें आने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही कई तटीय इलाकों में दोपहर तक लगातार अलर्ट दिया गया।
स्थानीय समयानुसार, यह भूकंप सुबह 11:44 बजे (0244 GMT) आओमोरी प्रांत के तट पर 20 किलोमीटर (12 मील) की गहराई पर आया। इससे पहले सोमवार देर रात इसी इलाके में 7.5 मैग्नीट्यूड का एक बड़ा भूकंप आया था। JMA ने उत्तरी और पूर्वोत्तर जापान के तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया कि होक्काइडो, आओमोरी, इवाते और मियागी प्रान्तों के प्रशांत तट पर 1 मीटर तक की सुनामी लहरें उठ सकती हैं।
एजेंसी अलर्ट करते हुए बताया कि अगले एक हफ्ते में 8.0 या उससे बड़ा भूकंप आने की संभावना बढ़ गई है। साल 2011 का विनाशकारी 9.0 भूकंप भी इसी पैटर्न की तरह था।