जापान में फटा ज्वालामुखी : 4 किलोमीटर तक उड़ा धुवां, फ्लाइट्स कैंसिल
जापान में एक बार फिर ज्वालामुखी फट गया। रविवार को क्युषू द्वीप पर साकुराजिमा ज्वालामुखी ने तीन बार जबरदस्त धमाका किया। यह ज्वालामुखी इतना खतरनाक था कि इसका धुवां 4 किलोमीटर तक उड़ा। वहीं प्रशासन ने आस पास के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
मौसम एजेंसी ने कागोशिमा, कुमामोटो और मियाजाकी प्रीफेक्चरों के लिए राख गिरने की चेतावनी जारी की। अभी तक इसमें किसी भी व्यक्ति के घायल होने या इमारतों को नुकसान पहुँचने की खबर नहीं है। स्थानीय मौसम ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, रविवार रात 12:57 बजे (स्थानीय समय) मिनामिडाके क्रेटर में विस्फोट हुआ। यह 13 महीनों में पहली बार है, जब राख का धुवां 4 किलोमीटर से ज्यादा ऊंचा उड़ा। इससे पहले साल 2019 में साकुराजिमा ने 5.5 किलोमीटर ऊंची राख उड़ी थी।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि कोगोशिमा शहर और उसके आसपास के इलाके में राख की मोटी परत फैल गई है, जिससे दृश्यता कम हो गई है। जिसके चलते कागोशिमा हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 30 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया।
जानकारी में बता दे, इससे पहले 30 अगस्त को जापान सरकार ने माउंट फूजी के बड़े विस्फोट के संभावित प्रभावों, विशेषकर राख गिरने को दर्शाने वाला सिम्युलेटेड वीडियो जारी किया था। सरकार का लक्ष्य है कि ऐसी आपदा के लिए लोग बेहतर तरीके से तैयार रहे।