You will be redirected to an external website

रूस में आया 7.8 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

Earthquake

रूस में आया 7.8 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कमचटका प्रायद्वीप शुक्रवार तड़के जोरदार भूकंप से दहल उठा। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि पेट्रोपावलोव्स्क-कमचाट्स्की क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र केवल 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसके कारण झटके बेहद शक्तिशाली महसूस किए गए।

भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए जिनकी तीव्रता 5.8 तक रही। स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। कमचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने टेलीग्राम पर बताया कि प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर एहतियातन सुनामी की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है। वहीं, अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने फिलहाल बड़े खतरे की संभावना से इनकार किया है।

क्यों अक्सर आते हैं कमचटका में भूकंप?

कमचटका क्षेत्र दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय इलाकों में गिना जाता है। यहां प्रशांत प्लेट और उत्तरी अमेरिकी प्लेट की टक्कर से अक्सर भूकंप आते रहते हैं। महज एक सप्ताह पहले इसी इलाके में 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था, लेकिन उस समय सुनामी का खतरा नहीं था।

इतिहास गवाह है कि यह क्षेत्र पहले भी कई खतरनाक आपदाओं का सामना कर चुका है। 29 जुलाई 2025 को कमचटका के तट पर 8.8 की तीव्रता वाला भीषण भूकंप आया था, जिसने रूस से लेकर जापान, अलास्का, गुआम और हवाई तक सुनामी का खतरा पैदा कर दिया था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...