भारत-चीन की नजदीकी से ट्रंप को लगी मिर्ची, कहा - वो कार्ड खेला तो बर्बाद हो जायेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों से दुनिया के हर देश पर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है। भारत से चीन की नजदीकी से डोनाल्ड ट्रंप को जलन होने लगी है। उन्होंने साफ़ कहा कि वो कार्ड खेलूंगा की चीन बर्बाद हो जायेगा।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे मयोंग के साथ व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने चीन पर तीखी टिप्पणी की है। ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हम चीन के साथ अच्छे रिश्ते बनाये रखेंगे। उनके पास कुछ बेहतरीन कार्ड हैं, लेकिन हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं। हालांकि मैं वो कार्ड नहीं खेलना चाहता हूं। अगर मैं वो कार्ड खेलता हूँ, तो चीन बर्बाद हो जाएगा। मैं वो कार्ड नहीं खेलूँगा।''
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया जब भारत और चीन के बीच इन दिनों नजदीकी बढ़ने लगी। शायद भारत और चीन को एक साथ देख उन्हें मिर्ची लग गई हो।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के चलते 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगा था, जिसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया। हालांकि वह चीन के प्रति नरम रुख अपना रहा है, जबकि चीन भी रूस से तेल खरीदता है। यही नहीं चीन के लिए निर्धारित टैरिफ की समय सीमा को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अमेरिका ने चीन पर पहले 20 फीसदी और 10 प्रतिशत बेस टैरिफ लगाया हुआ है, जिससे कुल टैरिफ 30 फीसदी हो जाता है। ट्रम्प का यह दोगला रवैया हैरान कर देने वाला है।