You will be redirected to an external website

ट्रंप ने तैयार किया गाजा का भविष्य, 20 सूत्री प्लान पर इजरायली पीएम ने जताई सहमति

Gaza

ट्रंप ने तैयार किया गाजा का भविष्य, 20 सूत्री प्लान पर इजरायली पीएम ने जताई सहमति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहे है। सोमवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका पहुंचे और ट्रंप से काफी लम्बी चर्चा की। ट्रंप और नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा में युद्ध खत्म करने की योजना पर सहमत हो गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास उनकी शर्तें मानेगा या नहीं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति लाने के लिए 20 सूत्री प्लान तैयार किया है।

1. गाजा को एक उग्रवाद-मुक्त और आतंक-मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा, जो अपने पड़ोसियों के लिए आने वाले समय में किसी तरह का कोई खतरा न बने। 
2. गाजा का पुनर्निर्माण किया जायेगा, गाजा की जनता ने पहले ही बहुत कष्ट सहा है। 
3. अगर दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत होते हैं तो गाजा युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा। इजरायली बल सहमति प्राप्त रेखा तक पीछे हटेंगे ताकि बंधकों की रिहाई की तैयारी हो सके। इस अवधि में सभी सैन्य अभियान, जिनमें हवाई और तोपख़ाना हमले शामिल हैं। 
4. इजरायल द्वारा इस समझौते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के 72 घंटों के भीतर सभी बंधक- जीवित और मृत-लौटा दिए जाएंगे। 
5. सभी बंधकों की रिहाई के बाद इजरायल 250 आजीवन कारावास वाले कैदियों के साथ-साथ 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1700 ग़ाज़ावासियों को रिहा करेगा। 
6. सभी बंधकों की वापसी के बाद जो हमास सदस्य शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए प्रतिबद्ध होंगे और अपने हथियार छोड़ देंगे उन्हें आम माफी दी जाएगी। 
7. बता दे, अगर यह समझौता हो जाता है तो गाजा पट्टी में तुरंत पूर्ण मानवीय सहायता भेजी जाएगी। न्यूनतम रूप से सहायता की मात्रा 19 जनवरी 2025 के मानवीय समझौते के अनुरूप होगी, जिसमें बुनियादी ढांचे (पानी, बिजली, सीवेज), अस्पतालों और बेकरी की मरम्मत, मलबा हटाने और सड़कें खोलने के लिए आवश्यक उपकरणों का प्रवेश शामिल होगा। 
8. गाजा में सहायता और वितरण का प्रवेश संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों, रेड क्रिसेंट तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से होगा, जो किसी भी पक्ष से संबद्ध नहीं होंगी। रफ़ा क्रॉसिंग का दोनों दिशाओं में खुलना भी 19 जनवरी 2025 के समझौते के तहत लागू तंत्र के अनुसार होगा। 
9. गाजा का शासन एक अस्थायी संक्रमणकालीन प्रशासन के अधीन होगा, जिसे तकनीकी, गैर-राजनीतिक फ़िलिस्तीनी समिति चलाएगी. यह समिति ग़ाज़ा के लोगों के लिए सार्वजनिक सेवाओं और नगरपालिकाओं को संचालित करेगी। 
10. गाजा को पुनर्निर्मित और विकसित करने के लिए ट्रंप आर्थिक विकास योजना बनाई जाएगी. इसमें उन विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी जिन्होंने मध्य पूर्व में आधुनिक सफल शहरों के विकास में योगदान दिया है। 

11. एक विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले देशों के साथ वरीयता प्राप्त टैरिफ और पहुंच दरों पर बातचीत की जाएगी। 
12. किसी को गाजा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। जो लोग जाना चाहें जा भी सकेंगे और वापस आ भी सकेंगे। लोगों को रुकने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और बेहतर गाजा बनाने का अवसर दिया जाएगा। 
13. हमास और अन्य गुट शासन में किसी भी प्रकार से शामिल नहीं होंगे। सभी सैन्य, आतंकवादी और आक्रामक ढांचे, जैसे सुरंगें और हथियार बनाने की फैक्ट्रियां नष्ट की जाएंगी और दोबारा नहीं बनाई जाएंगी। गाजा का निरस्त्रीकरण स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगा, जिसमें हथियारों को स्थायी रूप से निष्क्रिय करना और अंतर्राष्ट्रीय वित्तपोषित हथियार वापसी और पुनर्वास कार्यक्रम शामिल होगा। 
14. क्षेत्रीय साझेदारों द्वारा यह गारंटी दी जाएगी कि हमास और अन्य गुट अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन करेंगे और नया गाजा अपने पड़ोसियों या अपने नागरिकों के लिए कोई खतरा नहीं होगा। 
15. संयुक्त राज्य अमेरिका, अरब और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर एक अस्थायी अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (ISF) बनाएगा, जिसे तुरंत गाजा में तैनात किया जाएगा। 
16. इजरायल गाजा पर न तो कब्जा करेगा और न ही उसका विलय करेगा. जैसे-जैसे ISF नियंत्रण और स्थिरता स्थापित करेगा, IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) चरणबद्ध तरीके से पीछे हटेगा। 
17. अगर हमास इस प्रस्ताव को टालता या अस्वीकार करता है, तो ऊपर उल्लिखित योजनाएं, जिनमें सहायता अभियान भी शामिल है, उन क्षेत्रों में लागू की जाएंगी जिन्हें IDF से ISF को सौंपा जाएगा। 
18. एक अंतरधार्मिक संवाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि फिलिस्तीनियों और इज़रायलियों के बीच सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल्यों पर आधारित मानसिकता और कथानक बदले जा सकें। 
19. जैसे-जैसे ग़ाज़ा का पुनर्विकास आगे बढ़ेगा और फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण का सुधार कार्यक्रम सफलतापूर्वक लागू होगा, फ़िलिस्तीनी आत्मनिर्णय और राज्यत्व की दिशा में एक विश्वसनीय रास्ता खुल सकता है। 
20. संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और फ़िलिस्तीनियों के बीच संवाद स्थापित करेगा ताकि शांतिपूर्ण और समृद्ध सह-अस्तित्व के लिए एक राजनीतिक क्षितिज तय किया जा सके। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...