You will be redirected to an external website

मोसाद का दावा - यूरोप में हमास कर रहा टेरर नेटवर्क तैयार....

hamas terrorist network

मोसाद का दावा - यूरोप में हमास कर रहा टेरर नेटवर्क तैयार....

दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी में से एक मोसाद पिछले काफी समय से आतंकी संगठन हमास के पीछे है। वह हमास के आतंकी नेटवर्क को खत्म करने पूरी कोशिश कर रही है। अब हाल ही में मोसाद ने खुलासा किया कि हमास यूरोप में अपने 'टेरर नेटवर्क' को विकसित कर रहा है। मोसाद का दावा है कि हमास ने पूरे यूरोप में इजरायलियों और यहूदियों को निशाना बनाकर गुप्त ऑपरेशनल सेल बनाए हैं।

मोसाद ने एक बयान में कहा कि यूरोपियन सिक्योरिटी सर्विस के साथ मिलकर इसने हथियारों का पता लगाया। इस ऑपरेशन में मोसाद ने संदिग्धों को पकड़ा है। साथ प्लान किये गए हमलों को रोका गया। जर्मनी और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में संयुक्त कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और नागरिकों के खिलाफ आदेश पर इस्तेमाल के लिए तैयार किए गए हथियारों को ज़ब्त किया गया।

मोसाद का आरोप है कि विदेशों में मौजूद हमास का नेतृत्व इसमें चुपचाप मदद कर रहा है। एजेंसी ने कहा, 'कतर में समूह के नेतृत्व के टेरर ऑपरेशन को आगे बढ़ाने में शामिल होने का खुलासा पहली बार नहीं हो रहा है।" हमास के वरिष्ठ नेता अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छवि को बचाने की कोशिश के तहत सार्वजनिक रूप से किसी भी तरह के संबंध से इनकार करते रहे हैं।

एजेंसी ने सितंबर महीने में कतर में मोहम्मद नईम और उसके पिता के बीच हुई एक मुलाकात का भी हवाला देते हुए कहा कि यह यूरोप में हमास के 'टेरर नेटवर्क' के समर्थन को दर्शाता है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...