मां की लाश को 10 साल तक टॉयलेट में बंद करके,,बेटे ने पुलिस को बताई सच्चाई
दुनियाभर में आए दिन आपको ऐसे ऐसे घटना के बारे में पता चलेगा कि आप भी हैरान रह जायेंगे, आज हम की ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे, जिसने अपनी माँ की लास को 10 साल तक टॉयलेट में बंद करके रखा, अब आप सोच रहेंगे होंगे कि उसने ऐसा क्यों किया,तो वजह जानकर आप भोई हैरान हो जायेंगे। आरोपी शख्स ताकेहिसा मियावाकी ने पुलिस को बताया कि उसे पता था कि उसकी मां की मृत्यु एक दशक पहले हो गई थी, लेकिन सामाजिक भय के कारण उसने इसकी रिपोर्ट नहीं की. उसे एक तरह की सोशल एंजाइटी हो गई थी.
जापान में एक शख्स 10 साल से अपनी मरी हुई मां के साथ रह रहा था. उसने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था. 10 साल बाद पुलिस को उसके फ्लैट से उसकी मां के कंकाल मिले, जो टॉयलेट में बंद थीं. बेटे ने ऐसा करने के पीछे जो वजह बताई वो चौंकाने वाली थी,उसने बताया कि करीब 10 साल पहले, मेरी मां ने इसी टॉयलेट में अंतिम बार सांस लेती हुई मिली थी. इसके बाद उनका शरीर ठंडा पड़ गया था. उन्होंने किसी भी इशारे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.एक साधारण व्यक्ति के रूप में मुझे पता था कि मेरी मां का निधन हो गया है.
मियावाकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को फोन नहीं किया और न ही किसी अस्पताल से संपर्क किया, बल्कि अपनी मां के शव को वैसे ही छोड़ दिया. मियावाकी ने कहा कि मैं पुलिस को फोन नहीं कर सका, क्योंकि मुझे सोशल एंजायटी है. इस वजह से न तो इसकी रिपोर्ट की और न किसी को बताया. साथ ही अंतिम संस्कार तक नहीं किया.