You will be redirected to an external website

इजरायल का बदला मूड और सीरिया पर कर दिया हमला, 13 लोगों की मौत

israel-syria war

इजरायल का बदला मूड और सीरिया पर कर दिया हमला, 13 लोगों की मौत

युद्धविराम के बीच इजरायल ने सीरिया पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चों समेत 13 नागरिकों की मौत हो गई। खाड़ी देशों ने इजरायल के इस हमले की कड़ी आलोचना करते हुए क्षेत्र में हिंसा और अशांति फैलाना का आरोप लगाया। 

सीरिया टीवी के अनुसार, 28 नवंबर 2025 की तड़के करीब 3 बजकर 40 मिनट पर इज़रायली सैनिक की पेट्रोल यूनिट कस्बे में घुसी थी, लेकिन तभी वहां के स्थानीयों ने इज़रायली सेना के ऊपर ताबड़तोड़ दनादन फायरिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुठभेड़ तीन घंटे तक चली, जिससे इलाके में तनाव फ़ैल गया। 

वहीं इजरायली सेना कहा कि झड़प में उसके छह सैनिक घायल हुए, जिनमें दो अधिकारी शामिल हैं, जबकि तीन सैनिकों की हालत गंभीर है। सेना ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में कई आतंकी मारे गए और इस्लामिया ग्रुप के खतरनाक आतंकियों को पकड़ा गया है। 

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक्स (X) पर जारी बयान में इस हमले को साफ तौर पर आक्रमकता बताया और कहा कि सऊदी अरब सीरियाई क्षेत्र में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों को पूरी तरह खारिज करता है। 

रियाद ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों से अपील की कि वे सीरिया की संप्रभुता के लगातार हो रहे उल्लंघनों को रोकने के लिए कदम उठाएं और देश की एकता व स्थिरता सुनिश्चित करें। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

cyclone ditwah Read Next

दित्वा तूफान ने श्रीलंक...