You will be redirected to an external website

वो 'Nepo Kids' जिनको लेकर भड़के Gen Z, जीते है आलिशान लाइफ

Nepo Kids

वो 'Nepo Kids' जिनको लेकर भड़के Gen Z, जीते है आलिशान लाइफ

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ Gen Z के प्रदर्शन से नेपाल में सरकार गिर गई, लेकिन प्रदर्शन अब भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है। युवाओं का गुस्सा सरकार की अक्षमता और राजनेताओं के बच्चों की अय्याशी भरी जिंदगी के खिलाफ है। अब सोशल मीडिया पर #NepoKids ट्रेंड करने लगा था। Gen Z का मानना है कि राजनेताओं के बच्चे आम जनता के पैसे से आलिशान लाइफ जीते है। तो चलिए जानते है  उन नेपो किड्स के बारे में  -

श्रृंखला खातीवाड़ा 

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी श्रृंखला खातीवाड़ा सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती है। 29 साल की श्रृंखला मिस नेपाल भी रह चुकी हैं। वह अक्सर विदेशों में लग्जरी लाइफ जीती है। जेन-जी प्रदर्शन के बाद उनके इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख फॉलोअर्स घट गए हैं। 

शिवना श्रेष्ठा

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की बहू शिवना श्रेष्ठा भी अपनी आलीशान लाइफ के चलते चर्चा में रहती है। बंगले और महंगे फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके पति जयवीर सिंह देउबा के पास करोड़ों की संपत्ति है।

बीना मगर 

पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की बहू बीना मगर के खिलाफ #NepoKid के साथ जमकर प्रदर्शन किया गया। उनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे है। बीना पर ग्रामीण जल योजना के बजट में से कटौती कर अपनी जेब करने के आरोप लगे है। 

सौगत थापा

पूर्व कानून मंत्री बिंदु कुमार थापा के बेटे सौगत थापा नेपाल के वो नेपो किड हैं जिन्होंने अपने पिता के नाम का फायदा उठाकर चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव जीता। वह अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जानते है। वह महंगे ब्रांड के कपडे, घड़ी, जूते जैसे चीज़े पहनते है। 

बता दे, नेपो बेबी की लिस्ट काफी लम्बी है। नेपाल में #NepoKid इस हैशटैग के साथ नेताओं और उनके बच्चों को बेनकाब किया जा रहा है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...