You will be redirected to an external website

GEN-Z के सामने झुकी ओली सरकार, सोशल मीडिया से बैन हटाया

Neapl

GEN-Z के सामने झुकी ओली सरकार, सोशल मीडिया से बैन हटाया

भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन के खिलाफ जारी Gen-Z प्रदर्शनकारियों के आगे केपी शर्मा ओली सरकार झुक गई है। नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया से बैन वापस ले लिया है। 

यह फैसला सोमवार को देश भर में युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए बाद लिया गया। GEN-Z प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं।

बता दे, सोमवार को राजधानी काठमांडू की सड़कों पर हजारों की संख्या में Gen-Z लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी नेपाल के संसद परिसर में घुसने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों कि पुलिस से झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर दी और इसमें 20 लोगों की मौत हो गई। 

नेपाल के संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने देर रात घोषणा की कि सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगान का फैसला वापस ले लिया गया है। एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री ने कहा, सरकार ने GEN-Z की मांग को रखते हुए सोशल मीडिया को खोलने का फैसला पहले ही कर लिया है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Nepal PM KP Oli Read Next

नेपाल जल रहा: PM ओली ने दिय...