नेपाल में भारी प्रदर्शन के बीच खोला गया एयरपोर्ट, अपने देश जा सकेंगे पर्यटक
नेपाल अभी हिंसक प्रदर्शन की मार झेल रहा है। सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (टीआईए) बुधवार को आधिकारिक तौर पर फिर से खोल दिया गया है। क्योंकि नेपाल में बड़ी संख्या में भारत समेत कई देशों के विदेशी पर्यटक फंसे हुए है। इसके बाद टीआईए नागरिक उड्डयन कार्यालय द्वारा बुधवार को हुई बैठक के बाद एक सार्वजनिक सूचना जारी कर परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया।
बता दे, मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए टीआईए ने हवाई अड्डे को बंद करते हुए सभी उड़ान सेवाएं आंशिक रूप से निलंबित कर दी थीं। क्योंकि प्रदर्शनकारी हवाई अड्डे के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
आग में जला नेपाल
राजधानी काठमांडू में Gen-Z प्रदर्शनकारी सरकार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सोमवार को बड़ी संख्या में सड़को पर उतरे। पुलिस के साथ हुई झड़प में 22 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद प्रदर्शन पहले से ज्यादा हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन समेत सरकारी और प्राइवेट इमारतों में घुसकर तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी।
हालात बेकाबू होता देख प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार झुक गई और बैन वापस ले लिया। इसके बाद पीएम ओली ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन प्रदर्शनकारी फिर भी शांत नहीं हुए। ऐसे अब सेना ने हालात बेकाबू होते देख मोर्चा संभाला। सेना ने आज (बुधवार) पूरे देश में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। इसके बावजूद हालात बिगड़ते गए।
चीफ सेक्रेटरी ने बुलाई बैठक
नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। हालात को देखते हुए चीफ सेक्रेटरी ने सभी सचिवों और जिला अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।