You will be redirected to an external website

न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस के राष्ट्रपति की रोकी कार, फिर घुमाया ट्रंप को फोन

French President Emmanuel Macron

न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस के राष्ट्रपति की रोकी कार, फिर घुमाया ट्रंप को फोन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ न्यूयॉर्क में दिलचस्प वाकया हुआ, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया। मैक्रों की कार को न्यूयॉर्क पुलिस ने रोक लिया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फ़ोन घुमाया।  

दरअसल, न्यूयॉर्क में 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का आयोजन हो रहा है, जहां लगभग 200 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, सरकार प्रमुख, मंत्री और हजारों डिप्लोमैट्स शामिल हो रहे हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की कार को रोक लिया। इसके बाद वह कार से उतरे और पुलिस से आगे जाने की गुजारिश की, लेकिन पुलिस नहीं मानी। 

पुलिस ने उन्हें बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की वजह से न्यूयॉर्क की एक सड़क को बंद कर दिया गया था। इसके बाद मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप फोन किया और रास्ते को खोलने की गुजारिश की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हंसी मजाक वाली बातचीत हुई। सोशल मीडिया पर इस दिलचस्प वाकया का वीडियो भी वायरल हो रहा है, वहीं फैंस इसपर चुटकी भी ले रहे है। 

इस घटना के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने महासभा में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि फ्रांस अब फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देता है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Indonesia President Prabowo Subianto Read Next

संयुक्त राष्ट्र महासभा ...