You will be redirected to an external website

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की आंखों से निकले आंसू, बच्चों को लगाया गले और किया सॉल्यूट

Kim Jong Un

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की आंखों से निकले आंसू, बच्चों को लगाया गले और किया सॉल्यूट

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की आंखो में आंसू देख पूरी दुनिया हैरान रह गई। लेकिन ये आंसू शहीद सैनिकों के लिए निकले। किम जोंग उस वक्त बेहद भावुक हो गए, जब वह रूस के लिए जंग लड़ते यूक्रेन में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस दौरान उनकी आंखो से आंसू आ गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वीडियो में किम जोंग उन घुटनों पर बैठकर शहीदों की फोटो पर मेडल लगा रहे हैं और इस दौरान वो रो पड़ते हैं। फिर वह एक शहीद सैनिक की छोटी बच्ची का बैठकर माथा चूमते हैं और उसे गले लगाते हैं। इस दौरान शहीद सैनिकों के परिवार भी रोने लगते हैं। 

बता दें कि यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए किम जोंग ने अपने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मदद में हजारों उत्तर कोरियाई सैनिक भेजे थे। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए इनमें से सैकड़ों सैनिक शहीद हो गए, जिनका शव बाद में रूसी विमानों के जरिये उत्तर कोरिया भेजा गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किम जोंग ने यह कार्यक्रम रखा था। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि "विदेशी ऑपरेशनल फोर्सेज की लड़ाई ने हमारी सेना की ताकत साबित कर दी और कुर्स्क की मुक्ति ने हमारे सैनिकों की जज्बे को दिखाया।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...