You will be redirected to an external website

सिंधु नदी पर बांध बना तो 10 मिसाइल से उड़ा देंगे : आसिम मुनीर

Asim Munir

सिंधु नदी पर बांध बना तो 10 मिसाइल से उड़ा देंगे : आसिम मुनीर

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में जंग हुई, तो ‘आधा दुनिया खत्म कर देंगे।’ अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत खुद को 'विश्वगुरु' के रूप में दुनिया के सामने पेश करना चाहता है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं है।  

उन्होंने फिर भारत के सिंधु जल संधि निलंबित करने पर गीदड़भभकी दी। मुल्ला मुनीर ने कहा कि यदि भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया, तो पाकिस्तान दस मिसाइल मारकर उसे उड़ा देगा। मुनीर ने आगे कहा सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। अगर भविष्य में जंग हुई, तो ‘आधा दुनिया खत्म कर देंगे।’ 

मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभारी है, जिनकी रणनीतिक नेतृत्व ने न केवल भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका, बल्कि दुनिया में अन्य युद्धों को भी रोका। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उकसावे का मजबूत और दृढ़ जवाब दिया और व्यापक संघर्ष को रोकने में सफल रहा। मुनीर ने आरोप लगाया कि भारत अब भी क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करता है, लेकिन भारतीय आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Washington DC Read Next

ट्रंप ने वाशिंगटन में लग...