कोने में खड़े-खड़े मोदी- पुतिन की दोस्ती को देखते रहे पाक PM शहबाज
चीन के तियानजिन में चल रहे एससीओ समिट में दुनिया की महाशक्तियां जमा हुई। इस समिट में दुनियाभर के नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर थी। हर कोई उनसे मिलने के बेताब नजर आया। वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ काफी अलग थलग नजर आये।
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शहबाज एक ही हॉल होते हुए भी एक-दूसरे से बात नहीं की। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते पहलगाम आतंकी हमले के बाद कितने खराब हो गए।
समिट में मोदी शहबाज को इग्नोर करते नजर आये। शहबाज के चेहरे पर उदासी भी झलक रही थी। वह सम्मेलन में काफी अलग-थलग दिखे। एक मौके पर जब मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए हॉल से गुजर रहे थे, तब शरीफ कोने में खड़े बस दोनों की दोस्ती को निहारते रहे। सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस जमकर मजाक बना रहे है।
#SCOSummit2025 | Pakistan PM Shahbaz Sharif looks on as PM Modi, Russian President Putin walk past him at the SCO summit@shivaroor | @vishnundtv | @padmajajoshi | #ShehbazSharif | #NarendraModi | #VladimirPutin pic.twitter.com/IbeFMII9Oz
— NDTV (@ndtv) September 1, 2025