धोखा देना पाकिस्तान के खून में.... एयरस्ट्राइक में 10 अफगान बच्चों की मौत
सीजफायर तोड़ना पाकिस्तान के खून में है और इसमें हैरान होने वाली कोई बात भी नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार सीजफायर हुए, लेकिन वह अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आया। अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ किया है। पाकिस्तानी सेना ने अचानक रात 12 बजे अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक में 10 बच्चों की मौत हो गई।
अफगानिस्तानी नेताओं ने पाकिस्तान के इस एयरस्ट्राइक की कड़े शब्दों में निंदा की है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने कल रात करीब 12 बजे खोस्त के गुरबुज जिले के मुगुलगई इलाके में एक आम नागरिक के घर पर बमबारी की, जिसमें नौ बच्चे (पांच लड़के और चार लड़कियां) और एक महिला की मौत हो गई और घर तबाह हो गया। कुनार और पक्तिका में भी एयरस्ट्राइक की गईं, जिसमें चार आम नागरिक घायल हो गए।”
उन्होंने आगे कहा कि सही समय आने पर मुकम्मल जवाब दिया जाएगा। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमलों की निंदा की और कहा कि पाकिस्तान को ऐसी “दुश्मनी वाली” नीतियां छोड़नी चाहिए और उन्हें दोहराने से बचना चाहिए। जानकारी में बता दे, पाकिस्तान सेना की यह कार्रवाई पेशावर के फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (FC) मुख्यालय पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद की गई।