ये कैसा देश ! सो रही महिला और बच्चों पर पाक सेना ने बरसाए बम, 30 की मौत
पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर बम बरसा कर पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया। अब पूरी दुनिया कह रही है कि ये कैसा देश ! पाकिस्तान की वायुसेना ने खैबर पख्तूनख्वा में सो रही महिलाओं और बच्चों पर हवाई हमला करके 30 नागरिकों की जान ले ली। पाक सेना इस इस हवाई हमले के बाद लोगों गुस्सा फुट गया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
सूत्रों का कहना है कि इस बमबारी में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। करीब रात 2 बजे हुए इस हवाई हमले कम से कम 8 LS-6 बम गिराये गए। इलाके के लोगों ने बताया कि राहत दल अब भी मलबे के नीचे से शवों की तलाश कर रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन हैरानी की बात तो ये रही कि अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों और सेना की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई।
इस हमले में कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए और मलबे में तब्दील हो गया। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े हुए कुछ वीडियो दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र पिछले काफी समय से अशांत रहा है। यही वजह है कि यहां पर पाकिस्तान की सरकार नहीं चल पाती है।