You will be redirected to an external website

भारत दौरे पर तालिबान विदेश मंत्री के आते ही पाकिस्तान ने काबुल में गिराए बम

Kabul

भारत दौरे पर तालिबान विदेश मंत्री के आते ही पाकिस्तान ने काबुल में गिराए बम

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को गुरुवार देर रात तेज धमाकों का सामना करना पड़ा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये धमाके पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) की कथित एयरस्ट्राइक ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाकर किये। पाकिस्तानी चैनलों ने दावा किया कि काबुल में पाकिस्तान ने तालिबान चीफ नूर वली महसूद को निशाना बनाया।  

हमले के बाद एक कथित तौर पर टीटीपी सरगना नूर वली खान ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपने आपको सुरक्षित बताया हैं। ऑडियो में नूर वली ने कहा कि वह काबुल में नहीं बल्कि अपने कबायली इलाके में हैं, लेकिन उन्हें मारे जाने की अफवाहें झूठी हैं। वहीं, अफगान मीडिया आउटलेट अमु टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नूर वली महसूद हमले में मारे गए हैं।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने जबीबुल्लाह मुजाहिद ने काबुल में धमाके की पुष्टि की है लेकिन नूर वली के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। एक्स पर एक पोस्ट में मुजाहिद ने कहा, 'काबुल शहर में एक विस्फोट की आवाज़ सुनी गई। हालांकि, किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, सब ठीक है, घटना की जाँच चल रही है, अभी तक किसी भी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।'

भारत दौरे पर तालिबान के विदेश मंत्री 

पाकिस्तान ने हमला ऐसे समय पर किया जब तालिबान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं। मुत्तकी का यह दौरा अफगानिस्तान की नई सरकार और भारत के बीच संवाद की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

वहीं इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को धमकी भरे लहजे में अफगानिस्तान के अंतरिम प्रशासन को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को अपने देश के अंदर सुरक्षित पनाहगाह दे रहा है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

María Corina Machado Read Next

मारिया कोरिना मचाडो को म...