You will be redirected to an external website

सदन में भी भिखारी! PAK स्पीकर ने नोट दिखाकर पूछा - ये किसके हैं? रुपये से ज्यादा खड़े हो गए सांसदों के हाथ

beggars in pakistan assembly

सदन में भी भिखारी! PAK स्पीकर ने नोट दिखाकर पूछा - ये किसके हैं? रुपये से ज्यादा खड़े हो गए सांसदों के हाथ

पाकिस्तान में भी अवल नंबर के भिखारी भरे पड़े है। सदन में पाकिस्तानी स्पीकर ने नोट दिखाकर पूछा "ये किसी के पैसे गिर गए है, जिनका है हाथ खड़ा करे।" जवाब में करीब 12-13 लोगों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। यह देख स्पीकर भी हैरान हो गए और उन्होंने पैसे अपने पास रख लिए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। यूजर जमकर पाकिस्तान की इस हरकत की खूब मजाक बना रहे है। 

दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ। जब स्पीकर अयाज सादिक को सदन में 5000 के कुछ नोट मिले, तो उन्होंने तुरंत नोटों को हाथ में पकड़ा और सांसदों से पूछा कि ये नोट किसके हैं।

उन्होंने कहा, "ये पैसे किसके हैं? शायद किसी के गिर गए हैं। जिसका भी हो, वो अपना हाथ उठाएं।" स्पीकर ने इतना ही कहा था कि वहां मौजूद 10-12 सांसदों ने एक साथ अपने हाथ खड़े कर दिए। ये देखकर वहां मौजूद बाकी लोग हैरान रह गए और खुद स्पीकर भी हैरान रह गए। 

सदन में ये नजारा देखकर स्पीकर की भी हंसी छूट गई। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में इतने पैसे नहीं है उससे ज्यादा हाथ खड़े हो गए।  इसके बाद स्पीकर ने कहा "धन्यवाद जो भी मुझे ये देकर गया"

सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट करते हुए लिखा कि इस वीडियो से साफ हो गया, पाकिस्तान में भिखाड़ी सिर्फ रास्तों पर ही नहीं होते।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

China-Japan tensions Read Next

जापान-चीन की तनातनी में त...