You will be redirected to an external website

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में कम से कम 12 की मौत, सड़क पर बिछ गईं लाशें....

Islamabad High Court Blast

पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में कम से कम 12 की मौत, सड़क पर बिछ गईं लाशें....

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज दोपहर करीब 12 बजे के आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। धमाका इतना खतरनाक था कि गूंज 6 किमी दूर तक सुनाई दी। यह धमाका कोर्ट के बाहर खड़ी एक कार में हुआ, जिसमें ज्यादातर वकील और याचिकाकर्ता घायल हुए।

पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटना स्थल को काबू में लेने के लिए आसपास के इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। धमाके के बाद पूरी कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कोर्ट परिसर को फौरन खाली करवाया। सभी कोर्ट गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, घटना स्थल पर तैनात अधिकारियों ने बताया है कि न्यायिक परिसर के मुख्य गेट के पास पार्क किए गए वाहन में अचानक विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि पाकिस्तान जंग के हालात में है। 

उन्होंने लिखा, "अगर कोई यह सोचता है कि पाकिस्तान की सेना अफ़ग़ान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और सुदूर बलूचिस्तान के इलाक़ों में जंग लड़ रही है तो आज इस्लामाबाद ज़िला कचहरी में हुआ आत्मघाती हमला एक वेकअप कॉल है कि यह सारे पाकिस्तान की जंग है।" आसिफ़ ने आगे लिखा, जनता की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सेना रोज़ाना बलिदान दे रही है। इस माहौल में काबुल के शासकों से कामयाब बातचीत की उम्मीद रखना निरर्थक है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...