अफगानी सेना के भारी पड़ने के बाद बौखलाया पाकिस्तान, कहा - हमलों के पीछे भारत का हाथ
अफगानिस्तान और पाकिस्तान सेना के बीच बॉर्डर पर हुई जंग के बाद 48 घंटे के लिए अस्थायी युद्धविराम की सहमति बनी है। अफगानी सेना के भारी पड़ने पर पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमलों के पीछे भारत का हाथ बताया है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर भरोसा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि तालिबान के हालिया फैसले पाकिस्तान के हितों के खिलाफ हैं और उनके पीछे 'भारत का प्रभाव' दिख रहा है। मतलब भारत तालिबान के जरिये पाकिस्तान को टारगेट कर रहा है।
जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा, "इस समय काबुल दिल्ली के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है।" उन्होंने हाल ही में घोषित 48 घंटे के अस्थायी सीजफायर पर भी संदेह जताया और चेतावनी दी कि अगर उकसावा हुआ तो पाकिस्तानी सेना हर समय जवाब देने को तैयार है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान पर हो रहे आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आतंकियों ने पाकिस्तान की सुरक्षा चौकियों पर हमले बढ़ा दिए हैं। वहीं तालिबान सरकार ने हमलों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।