पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती धमाका, 10 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक बड़ा आत्मघाती धमाका हुआ है, जिसमे 10 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हैं। क्वेटा में स्थित पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प (FC) के हेडक्वार्टर के पास एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। खबरे है कि मरने वालो की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खबरों ने अनुसार हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को मुख्यालय के मुख्य गेट से टकरा दिया और इसके बाद भीषण धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी में बताया गया कि यह हमला सीधे FC मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया था। धमाके के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। धमाके की गंभीरता को देखते हुए शहर की सभी मेडिकल फैसिलिटी में आपतकाल घोषित कर दिया गया है।
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि बम विस्फोट के चलते क्वेटा के अस्पतालों में सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों को ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।