You will be redirected to an external website

आखिरकार इमरान खान से मिली बहन, कहा - मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है

Imran Khan

आखिरकार इमरान खान से मिली बहन, कहा - मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है

लंबे समय से चर्चाओं और अटकलों के बीच आखिरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन डॉ. उजमा खान की मुलाकात हो गई। मंगलवार को रावलपिंडी की अडियाला जेल में भाई से मुलाकात करने के बाद उजमा ने मीडिया को बताया कि इमरान खान जिंदा हैं और पूरी तरह ठीक हैं। यहां इमरान खान अगस्त 2023 से बंद है। 

दरअसल, पिछले 15-20 दिनों से इमरान खान के जीवित होने की कोई खबर नहीं मिल रही थी। इमरान के किसी भी परिवारिक सदस्य को उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद PTI के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन तेज होता देख पाकिस्तान सरकार को झकना पड़ा और पूर्व पीएम की एक बहन को मिलने की अनुमति मिली। 

अपने भाई से मिलने के बाद उज्‍मा खान ने जेल के बाहर पत्रकारों को बताया, मैं अभी उनसे मिलकर आ रही हूं। उन्हें कुछ नहीं हुआ है। वे अपनी कालकोठरी में सुरक्षित हैं और उनका मनोबल (Morale) हमेशा की तरह ऊंचा है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, इमरान को एकांत कारावास में रखा गया है, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके चलते वो काफी गुस्से में थे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Russia-ukraine war Read Next

अमेरिकी दूतों संग पुतिन ...