पाकिस्तान: पेशावर में FC मुख्यालय पर बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, 3 जवानों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (FC) मुख्यालय पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 3 जवानों के मौत मरने की खबर सामने आ रही है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दो आत्मघाती धमाके हुए है। सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई में जुटे हैं।
पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर डॉ. मियां सईद अहमद ने हमले की पुष्टि करते हुआ कहा कि सुरक्षा बल और हमलावरों के बीच लगातार गोलाबारी जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। अहमद ने आगे बताया कि इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। एक धमाके में मुख्यालय के गेट पर खुद को उड़ा लिया और दूसरा एफसी मुख्यालय परिसर के साइकिल स्टैंड के पास हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि बाकी छिपे आतंकियों की तलाश जारी है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में लगातार हमले बढ़े हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में विशेषकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में लगातार वृद्धि होती दिख रही है। नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) द्वारा सरकार के साथ सीजफायर समाप्त करने और सुरक्षा बलों, पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों पर हमला करने की कसम खाने के बाद आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है।