भारत एक बूंद भी पानी नहीं रोक सकता, ऐसा सबक सिखाया जायेगा कि पछताना पड़ेगा: पाक PM
सिंधु जल समझौता अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। आये दिन पाकिस्तान के आला भारत के खिलाफ लगातार बयान बाजी कर रहे है। पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पानी को लेकर भारत को धमक दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हक के पानी की एक भी बूंद भारत नहीं छीन पाएगा।
शहबाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि आप पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते। शरीफ ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा अगर ऐसी कोई कार्रवाई की तो "आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पछताना पड़ेगा। "
आपको जानकारी में बता दे, भारत ने चिनाब नदी पर नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। जम्मू कश्मीर के सिंधु गांव के बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि वह पानी रोक देगा। इसलिए पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
शरीफ से पहले पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को युद्ध की धमकी दी थी।