पाकिस्तान में शहबाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन, इंटरनेट सेवा बंद
पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में भी लोग सड़कों पर उतर आये है। लाहौर और इस्लामाबाद सहित कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दे, पुलिस और इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के समर्थकों के बीच लाहौर में हुईं हिंसक झड़पों के बाद कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान सरकार का इस बात के लिए विरोध किया कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान का समर्थन किया है। इस दौरान टीएलपी वर्कर्स ने पीएम शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतले फूंके। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर में जामिया मस्जिद रहमत लिल आलमीन के बाहर जुमे की नमाज के लिए आ रहे नमाजियों पर पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दर्जनों TLP कार्यकर्ता घायल होने की खबरे भी है। इस टकराव के बाद शहर में तनाव आर बढ़ गया जिससे TLP समर्थक भड़क गए और सड़कों पर उतर आये।