PAK की नई चाल: भारत को साइड कर चीन-बांग्लादेश के साथ नया SAARC बनाने की तैयारी
पड़ोसी देश पाकिस्तान एक नई चाल चलने जा रहा है, जिससे भारत को बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तान एक नए प्रस्ताव पर काम कर रहा है। जिसका उद्देश्य चीन और बांग्लादेश को मिलाकर नया SAARC बनाने का है। पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर इशाक डार ने हाल ही में इस तरफ इशारा किया है।
इशाक डार ने कहा कि त्रिपक्षीय पहल में दक्षिण एशिया के अन्य देशों को भी शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा भारत-पाकिस्तान तनाव ने लगातार इसके शिखर सम्मेलनों में बाधा डाली और SAARC की प्रगति को रोका। ऐसे में इस्लामाबाद एक ऐसा गुट चाहता है, जिसमें भारत ना हो।
SAARC में आते है ये 8 देश - भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, भूटान और श्रीलंका का समूह
उन्होंने आगे बताया कि इस साल जून में चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के राजनयिकों ने क्षेत्रीय स्थिरता के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता करते हुए नया ग्रुप बनाने की कोशिश शुरू की थी। पाकिस्तान इसपर लगातार चीन और बांग्लादेश के सम्पर्क में है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण एशिया के ज्यादातर देशों को भारत के बिना किसी नए क्षेत्रीय समूह में शामिल करने के लिए मनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।