You will be redirected to an external website

तीन साल पुरानी इस AI कंपनी ने Chrome को दिया 34.5 बिलियन डॉलर का ऑफर

Perplexity AI

तीन साल पुरानी इस AI कंपनी ने Chrome को दिया 34.5 बिलियन डॉलर का ऑफर

आज दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर इंसान कुछ भी सर्च करने पहले  गूगल क्रोम पर जाता है। गूगल क्रोम को  दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सर्च इंजन है। लेकिन एक AI कंपनी ने क्रोम को दुगनी कीमत पर बेचने का ऑफर दिया है। 

जी हां, Perplexity AI ने Google Chrome को खरीदने के लिए 34.5 बिलियन डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 3,02,152 करोड़) का प्रस्ताव दिया है। यह कंपनी अमेरिका, जापान, रूस और इजराइल की नहीं बल्कि भारत की है। इस कंपनी के CEO अरविंद श्रीनिवास है, जिन्होंने Chrome को यह ऑफर दिया है। 

आपको जानकारी में बता दे, पिछले साल एक संघीय न्यायाधीश ने गूगल को इंटरनेट सर्च में गैरकानूनी एकाधिकार रखने का दोषी पाया था। इसपर अमेरिकी सरकार ने गूगल को क्रोम ब्राउजर बेचने और प्रतिद्वंद्वियों को सर्च डेटा उपलब्ध कराने जैसे विकल्प दिए थे। अब कहा जा रहा है कि अमेरिकी जिला न्यायाधीश इस मामले पर अपना अंतिम फैसला सुना सकते हैं।

इस कंपनी को मार्केट में आये हुए मात्र तीन साल हुए है। सैन फ्रांसिस्को स्थित Perplexity ने इस साल की शुरुआत में 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर तक पहुंचा। 

Perplexity का कहना है कि हम यूजर्स की पसंद को बनाए रखना चाहते है। वहीं DuckDuckGo के CEO के मुताबकि Chrome की जबरन बिक्री की कीमत 50 बिलियन डॉलर से कम नहीं होनी चाहिए। 

बता दे, हाल ही में Perplexity ने अपना AI-पावर्ड ब्राउजर Comet लॉन्च को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि Chrome को खरीदने के पीछे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचना है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

pakistan pm shehbaz sharif Read Next

भारत एक बूंद भी पानी नहीं...