फिलीपींस में लगे 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी की भी चेतावनी जारी
दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में 7.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। तटीय क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। मिंडानाओ क्षेत्र में एक मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें उठने की आशंका है।
यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की गहराई 62 किलोमीटर (38.53 मील) थी। स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को उच्च और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। सरकार ने जारी कि गई आपातकालीन सेवाओं को पालने के कड़े निर्देश दिए है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से किसी तरह की तबाही या बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। हालांकि, भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग घबरा कर अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के जोरदार झटके फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में महसूस किए गए हैं।
इससे पहले 30 सितंबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 69 लोगों की मौत हो थी, जबकि करीब 150 घायल हुए थे। इस भूकंप ने ऐतिहासिक Parish of Saint Peter the Apostle, Bantayan को भी पूरी तरह तबाह कर दिया था।