बर्लिन में गरजे पीयूष गोयल, कहा- भारत बंदूक की नोक पर कोई व्यापार समझौता नहीं करता
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को भारत और अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत जल्दबाजी में या सिर पर बंदूक तानकर व्यापार समझौते नहीं करता। गोयल ने कहा कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिका सहित अन्य देशों व क्षेत्रों के साथ व्यापार समझौतों पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।
जर्मनी में आयोजित बर्लिन डायलॉग में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस वार्ता में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका ट्रेड डील पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत जारी है। हम अमेरिका से भी बात कर रहे हैं, लेकिन हम जल्दबाजी में सौदे नहीं करते और न ही समय सीमा तय करके या बंदूक तानकर डील करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि किसी भी ट्रेड डील को लॉन्ग टर्म नजरिए से देखा जाना चाहिए। भारत कभी भी जल्दबाजी में या किसी आवेश में आकर फैसला नहीं करता है। इसके अलावा, गोयल ने टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि हाई टैरिफ से निपटलने के लिए भारत नए मार्केट की तलाश भी कर रहा है।