You will be redirected to an external website

तुर्किये एयरफोर्स का कार्गो विमान क्रैश, 20 लोग थे सवार

turkish military plane crash

तुर्किये एयरफोर्स का कार्गो विमान क्रैश, 20 लोग थे सवार

तुर्कि वायुसेना का एक कार्गो विमान मंगलवार को जॉर्जिया-अजरबैजान बॉर्डर के पास क्रैश हो गया। इस एयरक्राफ्ट में फ्लाइट क्रू समेत 20 सैन्यकर्मी सवार थे। लेकिन अब तक इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

तुर्की रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अजरबैजान से वापस तुर्की लौट रहा एयर फोर्स का C-130 हरक्यूलिस कार्गो विमान जॉर्जिया में दुर्घटना का शिकार हो गया। मंत्रालय ने बताया कि जॉर्जियाई अधिकारियों के साथ मिलकर जांच और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं। एक अन्य बयान में, जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने एक तुर्की मिलिट्री एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। मंत्रालय ने कहा कि यह अजरबैजान के साथ जॉर्जिया की राज्य सीमा से करीब 3 मील दूर गिरा।

तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने अंकारा में एक कार्यक्रम के दौरान विमान हादसे की पुष्टि करते हुए कि उन्हें उम्मीद है कि कार्गो प्लेन क्रैश में कम से कम नुकसान हुआ होगा। अल्लाह हमारे शहीदों की आत्मा को शांति दे। एर्दोगन ने आगे कहा कि सरकार घटना की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का जल्द पता लगाया जाएगा। 

वहीं तुर्की के न्यूज चैनलों पर कुछ वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए। जिनमें विमान नीचे की ओर गिरता और अपने पीछे सफेद धुएं का निशान छोड़ता दिखाई दे रहा था। हालांकि तुर्किये न्यूज चैनलों ने इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

hongqi bridge collapse in china Read Next

देखते ही देखते ढह गया चीन...