You will be redirected to an external website

जापान की बुलेट ट्रेन और फैक्‍ट्री का PM मोदी ने किया दौरा

Japan bullet train

जापान की बुलेट ट्रेन और फैक्‍ट्री का PM मोदी ने किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री संग शिगेरु इशिबा बुलेट ट्रेन से सफर किया। इसके साथ ही वहां की प्रौद्योगिकी, उद्योग और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। 

पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री दोनों ने बुलेट ट्रेन से सेंडाई शहर तक की सवारी की। इस दौरान प्रधानमंत्री इशिबा ने मोदी अपने देश की बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से रु-ब-रु करवाया। इसके बाद PM मोदी दिग्गज टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री (Tokyo Electron Limited - TEL) पहुंचे। 

 इस दौरान प्रधानमंत्री नेताओं ने ट्रेनिंग रूम से लेकर प्रोडक्शन इनोवेशन लैब तक का दौरा किया। जापानी नेताओं ने कंपनी के टॉप अधिकारियों से मोदी को मिलवाया और लैब को लेकर बातचीत की। वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर साफ किया कि आने वाले समय में भारत-जापान की दोस्ती सेमीकंडक्टर सेक्टर में नई ऊंचाइयां छुएगी और लाखों युवाओं के लिए रोजगार और इनोवेशन के अवसर लेकर आएगी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...