जापान की बुलेट ट्रेन और फैक्ट्री का PM मोदी ने किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री संग शिगेरु इशिबा बुलेट ट्रेन से सफर किया। इसके साथ ही वहां की प्रौद्योगिकी, उद्योग और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया।
पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री दोनों ने बुलेट ट्रेन से सेंडाई शहर तक की सवारी की। इस दौरान प्रधानमंत्री इशिबा ने मोदी अपने देश की बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से रु-ब-रु करवाया। इसके बाद PM मोदी दिग्गज टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री (Tokyo Electron Limited - TEL) पहुंचे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नेताओं ने ट्रेनिंग रूम से लेकर प्रोडक्शन इनोवेशन लैब तक का दौरा किया। जापानी नेताओं ने कंपनी के टॉप अधिकारियों से मोदी को मिलवाया और लैब को लेकर बातचीत की। वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर साफ किया कि आने वाले समय में भारत-जापान की दोस्ती सेमीकंडक्टर सेक्टर में नई ऊंचाइयां छुएगी और लाखों युवाओं के लिए रोजगार और इनोवेशन के अवसर लेकर आएगी।