You will be redirected to an external website

इजरायल-हमास गाजा शांति समझौते पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा - ट्रंप...

Israel-Hamas Gaza peace agreement

इजरायल-हमास गाजा शांति समझौते पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा - ट्रंप...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इजरायल और हमास के बीच गाजा शांति समझौते का दुनियाभर के देश स्वागत कर रहे है। गाजा शांति योजना पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप मध्य पूर्व की यात्रा कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप पहले इजरायल जाएंगे। इसके अलावा वह मिस्र का भी दौरा कर सकते हैं। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और ग़ज़ा के लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाए जाने से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति में मदद मिलेगी।"

PM मोदी के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि ये समझौता मध्य पूर्व में स्थायी शांति सुनिश्चित करने का एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "बातचीत की पूरी प्रक्रिया में राष्ट्रपति ट्रंप का नेतृत्व विश्व शांति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है।"

नेतन्याहू ने ट्रम्प को दिया धन्यवाद 

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा शांति समझौते के पहले चरण को लेकर हमास और इसराइल के बीच हुई सहमति को "इसराइल के लिए बहुत बड़ा दिन" बताया है। उन्होंने गुरुवार को अपनी सरकार की बैठक बुलाई है, ताकि इस समझौते को मंज़ूरी दी जा सके। 

नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "योजना के पहले चरण को मंज़ूरी मिलने के साथ ही हमारे सभी बंधक अपने घर लाए जाएंगे। यह एक कूटनीतिक सफलता है और इसराइल के लिए एक राष्ट्रीय और नैतिक जीत है। हमारे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों के कारण हम इस महत्वपूर्ण मोड़ तक पहुंचे हैं।"

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का उनके नेतृत्व, साझेदारी और इसराइल की सुरक्षा और हमारे बंधकों की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद करता हूं।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...