PM मोदी ने यरुशलम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में की निंदा
उत्तरी यरूशलम के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में सोमवार सुबह फलस्तीनी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जाती है। उधर, सुरक्षा बलों व नागरिकों की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर भी मारे गए।
वहीं हमास ने हमले की जिम्मेदारी लिए बिना सराहना की और इसे अपने लोगों के खिलाफ अपराधों का स्वाभाविक जवाब बताया। इस्राइली पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा प्रमुखों के साथ स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए इस आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मोदी ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है।’’