SCO समिट में एक साथ नजर आये मोदी-पुतिन-जिनपिंग, देखते रहे पाक PM शाहबाज
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में दुनियाभर के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। लेकिन अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर नजर थी। तीनों नेताओं को एक साथ देख हर कोई देश हैरान रह गया। माना जा रहा है कि भारत-रूस-चीन अमेरिका के टैरिफ का मिलकर जवाब देंगे।
एससीओ बैठक में जहां भारत-चीन और रूस के साथ आने और उनके दोस्ती की बात हो रही है। ट्रंप के टैरिफ के बाद तीनों देश SCO के मंच से अमेरिका को एक तीखा सन्देश दे दिया हैं। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक कोने में खड़े-कड़े मोदी और पुतिन को साथ देखते रहे, जिसकी अब तस्वीरें भी वायरल हो रही है।
इस समिट में पाकिस्तान PM शहबाज भी भाग लेने पहुंचे है, लेकिन एक हॉल में होते हुए भी मोदी ने उनसे बात नहीं की। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहबाज को इग्नोर करते नजर आये। जब पीएम मोदी और पुतिन एक-दूसरे से बात करते हुए आगे चल रहे थे, इसी दौरान शहबाज शरीफ कोने में हाथ बांधे अलग-थलग खड़े दिखाई दिए। कोई दुनिया का नेता उनसे बात नहीं कर रहा था और न ही कोई तवज्जो दे रहा था। वो प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन को एक निगाह से देखते रहे।
आपको बता दे, भारत और रूस के बीच आज सुबह द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना है। ये मुलाकात इसलिए भी खास हो जाती है, क्योंकि दोनों नेताओं की अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद पहली मुलाकात है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।