You will be redirected to an external website

PM मोदी को मालदीव में दिया गया "गार्ड ऑफ ऑनर"

PM मोदी को मालदीव में दिया गया

PM मोदी को मालदीव में दिया गया "गार्ड ऑफ ऑनर" (source: x/narendramoid)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के बाद सीधे मालदीव पहुंच गए हैं। जहां मोदी का राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने गर्मजोशी से शानदार स्वागत किया। PM मोदी के स्वागत में राष्ट्रपति के साथ-साथ उनकी कैबिनेट भी एयरपोर्ट भी मौजूद रही। इसके साथ बच्चों ने पारंपरिक नृत्य कर प्रधानमंत्री को नमस्कार किया और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 

आपको जानकारी में बता दें कि मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के खास निमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं। मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर मोदी को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया है। 

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर लिखा, ‘माले पहुंचा. राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा एयरपोर्ट पर स्वागत कर अभिभूत हूं. भारत-मालदीव दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी।’

भारत-मालदीव संबंधों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए दोस्ती हमेशा पहले आती है। भारत मालदीव का सबसे करीबी है। भारत की पड़ोसी पहले नीति और महासागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद दोस्त होने पर गर्व है। 

मोदी ने आगे कहा, मालदीव में UPI जिस तेजी से गति आगे बढ़ रहा है, उससे पर्यटन और खुदरा व्यापार मजबूत होगा। अब हमारा लक्ष्य कागज़ी कार्रवाई से समृद्धि की ओर है। 

565 मिलियन डॉलर ऋण 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहाम हमने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर (लगभग 5000 करोड़) रुपये की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है। बता दे, पिछले दो सालों से दोनों देशों के बीच ठीक नहीं चल रहा था। लेकिन पिछले साल अक्टूबर में मुइज्जु के नई दिल्ली दौरे से रिश्तो में मिठास आने लगी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Thailand vs Cambodia War: Read Next

Thailand vs Cambodia War: जानिए वह मंदिर ...