You will be redirected to an external website

दक्षिण अफ्रीका में PM मोदी का साष्टांग स्वागत, दुनिया देखकर हुई हैरान

PM Narendra Modi

दक्षिण अफ्रीका में PM मोदी का साष्टांग स्वागत, दुनिया देखकर हुई हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोहान्सबर्ग पहुंचे। जहां उनका पारंपरिक अफ्रीकी परिधान में सजी महिलाओं ने जमीन पर लेटकर ‘साष्टांग’ जैसी मुद्रा में स्वागत किया। PM मोदी के इस स्वागत की चर्चा अब दुनिया और सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। 

जोहान्सबर्ग के गौतेंग के वाटरलूफ वायु सैनिक अड्डे (एएफबी) पर पारंपरिक तरीके से कलाकारों ने सांस्कृतिक गीत और नृत्य पेश किए। इसके बाद रेड कार्पेट पर PM मोदी का महिलाओं ने जमीन पर लेटकर ‘साष्टांग’ मुद्रा में स्वागत किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। अब PM मोदी का यह सम्मान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया। कई लोग इसे भारत-अफ्रिका रिश्तों की नई परिभाषा बताते नजर आए है।

जोहान्सबर्ग पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, “जोहान्सबर्ग पहुंचकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं जी-20 समिट से जुड़ी अहम बैठकों में भाग लूंगा. दुनिया भर के नेताओं के साथ हमारी चर्चा वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने और विकास की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रहेगी। हमारा लक्ष्य सभी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है।”

बता दे, इस बार 'जी-20 लीडर्स' समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में हो रहा है। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 समिट होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जी-20' एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

alhaj nooruddin azizi Read Next

तालिबान सरकार को याद आये ...