You will be redirected to an external website

इजराइल ने लिया सैनिकों की मौत का बदला, मारा गया हमास का टॉप कमांड राएद सईद

hamas commander raad saad

इजराइल ने लिया सैनिकों की मौत का बदला, मारा गया हमास का टॉप कमांड राएद सईद

इजरायली सेना शनिवार को हमास के टॉप कमांड राएद सईद को मार गिराया। इजरायल सेना ने कहा कि गाजा के दक्षिणी इलाके में एक विस्फोटक डिवाइस फटने से उसके दो सैनिक घायल हो गए, जिसके बाद की गई कार्रवाई में गाजा में हमास के सीनियर कमांडर राद साद को मार दिया गया। 

अल जजीरा की रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइली सेना ने कहा कि सईद हमास के हथियार बनाने वाले नेटवर्क का प्रमुख था और 7 अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए हमलों की साजिश बनाने वालों में भी शामिल था। आईडीएफ ने एक्स पर राद साद को ढेर करने का वीडियो भी शेयर किया है।

हमास के सूत्रों के मुताबिक राएद गाजा सिटी बटालियन का पूर्व प्रमुख भी रहा था। इजराइल का आरोप है कि सईद सीजफायर के बावजूद हमास की क्षमताओं को फिर से मजबूत करने और हथियार बनाने का काम कर रहा था, जो समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा था। सईद के खात्मे से हमास की अपनी क्षमताओं को फिर से स्थापित करने की क्षमता में काफी गिरावट आएगी।

वहीं इजरायली सेना का आरोप है कि वह युद्धविराम के बावजूद आतंकी संगठन को फिर से खड़ा करने में जुटा हुआ था। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, गाजा सिटी के पश्चिम में हुए इजरायली हमले में चार लोगों की मौत हुई है, जिनके शव अस्पताल भेजे दिए गए। वहीं, अल-अवदा अस्पताल के अनुसार, इस हमले में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...