You will be redirected to an external website

Israel Iran conflict:  यूक्रेन के पास है पहला F-16 फाइटर जेट, जानिए अब रूस का क्या है अगला कदम

Israel Iran conflict:  यूक्रेन के पास है पहला F-16 फाइटर जेट, जानिए अब रूस का क्या है अगला कदम

यूक्रेन के पास है पहला F-16 फाइटर जेट, जानिए अब रूस का क्या है अगला कदम 

Israel Iran conflict:  यूक्रेन के पास है पहला F-16 फाइटर जेट, जानिए अब रूस का क्या है अगला कदम 

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव के बीच अब रूस-यूक्रेन वॉर में  एफ-16 जेट फाइटर की गूंज सुनाई देगी. अमेरिका ने यूक्रेन की महीनों की मांग के बाद रूसी मिसाइल हमलों के हमले से निपटने के लिए पहला एफ-16 लड़ाकू विमान भेजा है. यूक्रेन लंबे समय से यह मांग करता आ रहा था कि उसे रूसी मिसाइल के हमले से निपटने के लिए एफ-16 लड़ाकू बिमान की जरूरत है. 

आपको इस मिसाइल की खासियत बताऊ तो एफ-16 को दुश्मन की हवाई रक्षा में माहिर माना जाता है. एफ-16 ध्वनि की गति से दोगुनी गति से उड़ सकता है और उनकी अधिकतम सीमा 2,000 मील (3,200 किलोमीटर) से अधिक है. इससे रूस के लिए यूक्रेन का मुकाबला और खतरनाक साबित हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका यूक्रेनी पायलटों को एफ-16 जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहा है. पायलटों के पहले समूह को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पहले बैच में कितने जेट दिए गए या किन देशों ने उन्हें प्रदान किया. अभी तक यूक्रेनी सरकार ने फाइटर जेट मिलने की पुष्टि नहीं की है.

नाटो देश रूस के मिसाइल हमलों के बढ़ते अभियान का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान और नई वायु रक्षा प्रणाली प्रदान किया है. ताजा आकलन से पता चलता है कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष अनिश्चितकालीन गतिरोध की ओर बढ़ रहा है.
 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...