You will be redirected to an external website

रूस ने फिर यूक्रेन दागी 51 मिसाइलें और 653 ड्रोन...ऊर्जा ढांचे को पहुंचा नुकसान

Russia vs Ukraine War

रूस ने फिर यूक्रेन दागी 51 मिसाइलें और 653 ड्रोन...ऊर्जा ढांचे को पहुंचा नुकसान

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर 51 मिसाइलें और 653 ड्रोन से बड़ा हमला किया। रूस ने यह हमला आर्म्स फोर्सेज डे के मौके पर किया। शनिवार को सरकारी अधिकारियों ने कहा कि देशभर में व्यापक तबाही और कई इलाकों में घायलों की जानकारी मिली है। राजधानी कीव में स्थानीय अधिकारियों ने कम से कम तीन लोगों के घायल होने की खबर दी।

यूक्रेन के नेशनल एनर्जी ऑपरेटर यूक्रेनर्गो ने कहा कि रूसी ड्रोन और मिसाइल राजधानी के पावर स्टेशन और ऊर्जा ढांचा था। उन्होंने कहा कि सर्दियों के शुरू होते ही रूस देश के ग्रिड को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। वह लगातार चार सालों से सर्दियों को हथियार बनाकर हीटिंग, पानी और बिजली व्यवस्था को निशाना बना रहा है। 

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने जानकारी में बताया कि हमले के दौरान जापोरिज्जिया न्यूक्लियर प्लांट में काफी नुकसान हुआ है, जहां इन हमलों में कुछ देर के लिए बिजली चली गई थी। हालांकि, रिएक्टर अभी बंद हैं लेकिन इस प्लांट को ईंधन को ठंडा करने और परमाणु आपातकाल को रोकने के लिए लगातार बिजली की जरूरत है। यह संयंत्र अभी भी रूस के कब्जे में है। 

बता दे, यह हमला उस समय हुआ जब कुछ घंटों पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने युद्ध ख़त्म करने को लेकर चल रही बातचीत पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि फ़्लोरिडा में तीन दिन चली बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता टीम से उनकी फोन कॉल 'बहुत रचनात्मक' रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...