रूस ने फिर यूक्रेन पर दागी मिसाइल, चार की मौत और ऊर्जा ढांचा ध्वस्त
रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम की कोशिशों के बीच एक बार फिर रूसी सेना ने यूक्रेन के कई हिस्सों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए है। इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे "युद्ध अपराध" करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह हमला देश के ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेलवे सिस्टम ध्वस्त को नुकसान पहुंचाने की एक और कोशिश है, ताकि सर्दियों से पहले बिजली आपूर्ति बाधित की जा सके। हमले के बाद कई इलाकों में आपातकालीन बिजली कटौती करनी पड़ी है। उन्होंने आगे बताया कि इस्कंदर मिसाइलें, जो 500 किलोमीटर की रेंज वाली हैं और 700 किलोग्राम तक का विस्फोटक ले जाने की झमता रखती हैं। इन मिसाइलों ने शहर के पॉवर ग्रिड को चरमरा दिया।
वहीं कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया, "हमारे ऊर्जा तंत्र का 40 फीसदी हिस्सा ध्वस्त हो गया है। हजारों घरों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, और अस्पतालों को जनरेटरों पर निर्भर होना पड़ रहा है।" रेलवे सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, जहां मुख्य स्टेशन पर पटरी उखड़ गईं और कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, "यह हमला हमारे लोगों की हत्या का प्रयास है। हम प्रतिरोध जारी रखेंगे, लेकिन दुनिया को रूस की आक्रामकता रोकनी होगी।" उन्होंने नाटो देशों से हथियारों की आपूर्ति तेज करने की अपील की है।