You will be redirected to an external website

रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 50 बैलिस्टिक मिसाइलों से कई शहरों में भारी तबाही

Ukraine

रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 50 बैलिस्टिक मिसाइलों से कई शहरों में भारी तबाही

रूसी सेना ने शविवार को यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर बड़े हमले किए है। रूसी सैनिकों ने 650 से अधिक ड्रोन और लगभग 50 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इस हमले में सैंकड़ो की संख्या में लोग घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस ने पूरी रात हमले किये। 

जेलेंस्की ने कहा कि मैं हमारे उन सभी सैनिकों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने रातभर आसमान की रक्षा की और हमारे F-16 पायलटों ने एक बार फिर अपनी बहादुरी दिखाई और यूक्रेन पर क्रूज़ मिसाइल के खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया। दुश्मन का लक्ष्य हमारा बुनियादी ढांचा, आवासीय क्षेत्र और गैर सरकारी प्रतिष्ठान थे।

उन्होंने अपने आधिकारिक 'टेलीग्राम' पर एक बयान में कहा, "ऐसा प्रत्येक हमला सैन्य आवश्यकता नहीं है, बल्कि नागरिकों को डराने और हमारे बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए रूस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।" जेलेंस्की ने आगे कहा, आने वाले हफ्ते में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन और अमेरिका की प्रथम महिलाओं (राष्ट्रपति की पत्नी) के बीच, बच्चों से जुड़े मानवीय मुद्दों पर अलग-अलग बातचीत होने की संभावना है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...