You will be redirected to an external website

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कीव पर दागीं 550 मिसाइलें और ड्रोन

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कीव पर दागीं 550 मिसाइलें और ड्रोन

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कीव पर दागीं 550 मिसाइलें और ड्रोन

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर 550 मिसाइलें और शाहिद ड्रोन दागे। कीव में पूरी रात धमाकों की आवाज गूंजती रही। यूक्रेन ने बताया कि इन हमलों में 23 लोग घायल हो गए। इसके अलावा इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा। 

इस हमले में कुल 550 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिनमें कम से कम 330 रूसी-ईरानी 'शाहिद' ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "रूस का यह हमला जानबूझकर किया गया, बेहद बड़ा और निर्मम था। अग्निशमन और मलबा हटाने का कार्य अभी भी जारी है। राजधानी कीव इस हमले का मुख्य लक्ष्य रही।"

जेलेंस्की के अनुसार, कीव के अलावा ड्नीप्रो, सुमी, खारकीव और चेर्निहाइव क्षेत्रों पर भी हमला हुआ है। अब तक कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, "बहुत से स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों के मलबे गिरे हैं, जबकि कुछ जगहों पर सीधा हमला हुआ है। सभी घायलों को सहायता दी जा रही है।" जेलेंस्की ने उल्लेख किया कि जब गुरुवार को यूक्रेनी शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने शुरू हुए, ठीक उसी समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत की खबरें सामने आईं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...