रूस ने फिर यूक्रेन पर किया 100 ड्रोन और 150 ग्लाइड बम से हमला
रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया शहर पर बड़ा हमला किया है। रूसी सेना ने मंगलवार को देर रात 100 से ज्यादा ड्रोन और करीब 150 ग्लाइड बम दागे, जिससे पूरा शहर दहल उठा। हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से महाद्वीप को सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी वायु रक्षा प्रणाली तैयार करने की गुजारिश की है।
जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा पिछले दो हफ्तों में रूस ने 3500 से ज्यादा ड्रोन 2500 से अधिक शक्तिशाली ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें यूक्रेन के अंदर दागी हैं। जेलेंस्की ने यूरोपीय एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत जताई है। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि हम अपने यूरोपीय आकाश की संयुक्त सुरक्षा एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली से करें। इसके लिए सभी तकनीकें उपलब्ध हैं।"
बता दे, हाल ही में रूस ने पोलैंड की हवाई सीमा का उल्लंघन किया। बताया गया कि 21 रूसी ड्रोन पोलैंड में घुसे, जो यूक्रेन पर हमलों के दौरान भटके या जानबूझकर भेजे गए। ये ड्रोन बिना हथियारों के थे, लेकिन पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की ने कहा कि पोलैंड ने तीन ड्रोन मार गिराए, इस करवाई में एक घर को नुकसान पहुंचा। ऐसे में अब पोलैंड में परमाणु हथियारों को लेकर लगातार बहस छिड़ गई है। देश के अपने परमाणु हथियार विकसित करने के पक्ष में आवाजे उठने लगी हैं।